RANCHI: छठ महापर्व को देखते हुए रांची नगर निगम ने तालाबों व घाटों की सफाई अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार को प्रशासक सुशांत गौरव ने वार्ड 10 स्थित टुनकी टोली तालाब और वार्ड 9 के तिरिल तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए संबंधित सुपरवाइज़रों को तीन दिनों के भीतर संपूर्ण सफाई सुनिश्चित करने का अल्टीमेटम दिया। मौके पर उप प्रशासक रविंद्र कुमार, सहायक प्रशासक चन्द्रदीप कुमार, नगर प्रबंधक सहित इंजीनियरिंग और सफाई शाखा की टीमें मौजूद रहीं।

गहरे तालाबों में करें बैरीकेडिंग
टुनकी टोली तालाब में उन्होंने चारों ओर विशेष सफाई, घाटों की स्क्रबिंग और कूड़ा उठाव कराने के निर्देश दिए। साथ ही ब्लीचिंग व फिटकरी छिड़काव तुरंत शुरू करने, घास कटाई व पेड़ों की छंटाई कराने के साथ ही सीढ़ियों की मरम्मती, ग्रिल पेंटिंग व बाउंड्री निर्माण जैसे कार्य जल्द पूर्ण करने को कहा। सुरक्षा के मद्देनजर गहरे स्थलों को बैरीकेडिंग कर चिह्नित करने और चेंजिंग रूम लगाने को भी निर्देशित किया गया। वहीं लाइट दुरुस्त रखने के लिए विद्युत शाखा को अलर्ट किया गया।
मैनपावर बढ़ाकर तेज करें काम
तिरिल तालाब में प्रशासक ने वार्ड सुपरवाइजर को मानवबल बढ़ाकर युद्धस्तर पर सफाई करने का मैनपावर दिया। सभी पहुंच मार्गों की नालियों की सफाई और सिविल कार्य समय पर पूर्ण करने पर भी जोर दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पास में स्थित अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दवाइयों की उपलब्धता की जांच की और त्योहारों को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया।प्रशासक ने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी तालाब के मार्ग पर अतिक्रमण, निर्माण सामग्री या सीएंडडी वेस्ट नहीं दिखना चाहिए। सभी रास्तों को डंप कूड़ा मुक्त रखते हुए श्रद्धालुओं को स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण प्रदान करना निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।