रांची : कांके रिजॉर्ट में आयोजित गुरु रंधावा म्यूजिकल नाइट के बाद देर रात वहां का कैंपस में मारपीट की घटना हुई। आयोजकों से पैसे की लेनदेन को लेकर जमकर मारपीट की घटना हुई। रिजॉर्ट स्टाफ के द्वारा मारपीट करने का आरोप है। इस घटना में आयोजक संजीव कुमार सिंह व उनके भतीजा आदित्य विक्रम के साथ मारपीट की गई। इसे लेकर आदित्य ने कांके थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आदित्य ने बताया कि रात के सवा दो बजे जब वे दोनों कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अपना सामान लेकर रिजॉर्ट से बाहर निकल रहे थे तो गार्ड ने अचानक मेन गेट बंद कर दिया। इसी बीच लगभग 30-40 लोगों ने उन पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों में अमित रंजन उर्फ राहुल सिंह एवं गुंजन को वह पहचानता है। साथ ही उसके सोने का चेन और लॉकेट जिसका अनुमानित मूल्य लगभग दो लाख है को छीन लिया। उनके सामान भी जब्त कर लिया।
मारपीट से हो गया था बेहोश :
मारपीट के कारण आदित्य बेहोश हो गया था। उसके भाइयों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इंस्पेक्टर आभास कुमार और सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंच कर उनको बाहर निकाला तथा अस्पताल पहुंचाया। सीएचसी कांके में दोनों का प्रारंभिक उपचार किया गया। आयोजकों ने बताया कि उनकी फॉर्च्यूनर कार और थार जीप को अभी भी रिजॉर्ट में ही जबरन कब्जे में रखा गया है।
ये बात आ रही सामने :
इधर सूत्र बता रहे कि आयोजकों ने अपने बाउंसर तैनात किए थे। वहीं रिजॉर्ट की ओर से भी उनके अपने सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। कथित तौर पर कार्यक्रम के दौरान किसी बाउंसर ने एक युवती से बदसलूकी की थी। इसको लेकर भी उनके बीच तनातनी हुई थी।