Home » RANCHI BADMINTON NEWS: ऑल इंडिया जजेज बैडमिंटन टूर्नामेंट 3 जनवरी से, 9 उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश लेंगे भाग

RANCHI BADMINTON NEWS: ऑल इंडिया जजेज बैडमिंटन टूर्नामेंट 3 जनवरी से, 9 उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश लेंगे भाग

by Vivek Sharma
बैडमिंटन टूर्नामेंट
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: उच्च न्यायालय झारखंड के तत्वावधान में दूसरे ऑल इंडिया जजेज बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 3 से 4 जनवरी तक झारखंड की राजधानी रांची में किया जाएगा। प्रतियोगिता रांची स्थित खेलगांव परिसर के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगी। इससे पूर्व पहला ऑल इंडिया जजेज बैडमिंटन टूर्नामेंट 4 और 5 जनवरी 2025 को ओडिशा में संपन्न हुआ था। इस आयोजन में देश के 9 उच्च न्यायालयों के 30 से अधिक न्यायाधीश भाग लेंगे। टूर्नामेंट का उद्देश्य न्यायपालिका से जुड़े पदाधिकारियों के बीच खेल भावना को प्रोत्साहित करना, आपसी सौहार्द को मजबूत करने के साथ स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

सभी तैयारियां पूरी

उच्च न्यायालय के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खेलगांव परिसर में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बैडमिंटन कोर्ट तैयार किए गए हैं। इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए विश्राम, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं।

प्रतियोगिता के दौरान मेन सिंगल्स, मेन डबल्स, वूमेन सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स सहित चार श्रेणियों में मुकाबले होंगे। समापन समारोह में विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा प्रतिभागियों और आगंतुकों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं।

Related Articles

Leave a Comment