RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची स्थित डोरंडा थाना क्षेत्र के रिसालदार बाबा मजार नेपाल हाउस के समीप एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। वहीं इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात अज्ञात चोरों ने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद के आदेश पर डोरंडा पेट्रोलिंग टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
टीम में हरि प्रसाद महतो, शोएब अहमद खान और पीसीआर जवान शामिल थे।छानबीन के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चोर हाईकोर्ट की ओर भागने की कोशिश कर रहा है। इस पर टीम ने क्षेत्र के कुछ युवकों की मदद से पीछा कर पुराने हाईकोर्ट रोड के पास से एक चोर को धर दबोचा। पूछताछ में उसने बताया कि चोरी की कोशिश में उसका एक साथी और भी शामिल था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बाजार मोहल्ला डोरंडा से दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों आरोपियों को डोरंडा थाना हाजत में बंद कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

