Home » RANCHI CRIME NEWS: बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार, चोरी की 22 मोटरसाइकिल बरामद

RANCHI CRIME NEWS: बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 15 गिरफ्तार, चोरी की 22 मोटरसाइकिल बरामद

RANCHI NEWS: रांची पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया, 15 गिरफ्तार, 22 चोरी की बाइक बरामद, 35 लाख की बाइक जब्त, छापेमारी अब भी जारी।

by Vivek Sharma
BIKE CHOR RANCHI
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची पुलिस ने नामकुम थाना क्षेत्र के रांची-टाटा मुख्य मार्ग स्थित एक बंद होटल के पास से छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं उनके पास से अब तक 22 चोरी की बाइक बरामद की गई हैं। जिनकी कीमत 30-35 लाख रुपये आंकी गई है। एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के बाद ये कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बंद होटल में बाइक चोर गिरोह चोरी की मोटरसाइकिलों की खरीद-बिक्री के लिए जुटा था। इसके बाद रुरल एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में नामकुम थाना पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में प्रमुख रूप से रूपेश कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह उर्फ चिराग, प्रेम कुमार सईस, विनोद कुमार महतो, रोनित कुमार, आयुष महतो, करण कुमार महतो, बादल सिंह मुंडा, कमलेश कुमार महतो, क्लीन्टन कच्छप उर्फ चुस्की, रोहित सईस, जयदेव महतो, करण गोस्वामी, विनोद महतो, मनोज उरांव और सत्यम महतो शामिल है। इनमें से छह आरोपी बाइक चोरी करने में माहिर हैं, जबकि नौ अन्य चोरी की बाइक खरीदकर उन्हें सस्ते दामों में बेचते थे। पूछताछ में सभी आरोपियों ने बाइक चोरी में संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि गिरोह के 15-20 अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं। ये गिरोह अलग-अलग टीम बनाकर रांची के भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बाइक चोरी करता था। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार चार आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

READ ALSO: RANCHI DC MEETING: उपायुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का दिया निर्देश, काली पूजा के तैयारियों की ली जानकारी

Related Articles

Leave a Comment