RANCHI : सीमेंट-छड़ कारोबारी राधेश्याम साहू पर गोलीबारी की घटना के बाद रांची पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है, हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस की टीमें आसपास के जिलों में संभावित शूटरों की तलाश में भी जुटी हुई हैं। रांची ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक प्रवीण पुष्कर ने जानकारी दी कि कांड के उद्भेदन के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।

नगड़ी में बेटे ने दर्ज कराई एफआईआर
कारोबारी के बेटे सज्जन कुमार ने नगड़ी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने जमीन विवाद को हमले की मुख्य वजह बताया है। एफआईआर में पुरुषोत्तम कुमार, शशि शेखर और अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। सज्जन ने लिखा है कि उनके पिता का ढाई एकड़ जमीन को लेकर पुरुषोत्तम से विवाद चल रहा था जो न्यायालय में लंबित है। साथ ही, दो माह पूर्व पटना निवासी शशि शेखर ने फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। वहीं पटना में भी एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।