रांची : झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित रायसा मोड़ के पास मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुई घटना?
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह लगभग 5 बजे हुआ। टाटा-रांची रोड पर रायसा मोड़ के पास कार तेज गति से आकर खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने कार में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
मृतक और घायलों की स्थिति
इस हादसे में कार के चालक की मौत हो गई, क्योंकि वह कार के स्टेयरिंग में फंस गया था। चालक के बगल में बैठे एक युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य तीन घायलों को हल्की चोटें आई हैं। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि यह घटना सुबह 5 बजे के करीब घटी और पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया।


