Ranchi: राजधानी में पिछले दिनों हुई चेन छिनतई की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस महानिरीक्षक-क्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने चुटिया थाना क्षेत्र की घटना में शामिल बाइक सवार अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की। घटना 11 सितंबर 2025 को तपोवन मंदिर के पास हुई थी। एफआईआर चुटिया थाना में दर्ज की गई थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन करते हुए आरोपित असरफुल अंसारी लोहरदगा और पप्पू कुमार रांची को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि अपराधियों ने छिनतई के बाद जेवरात को लोहरदगा स्थित महामाया ज्वेलर्स में बेचा था। ज्वेलरी शॉप संचालक पप्पू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने उनके पास से कुल 30.08 ग्राम सोना और कई आभूषण जब्त किए। इसमें टूटा हुआ चेन, नोज पिन, नथिया, अंगूठी और कान की बाली शामिल हैं। साथ ही अपराध में प्रयुक्त काले रंग की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
गिरफ्तार किए गए अपराधी दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। दोनों पहले भी लूट-छिनतई के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


