Home » RANCHI NEWS: वज्रपात से तीन मासूमों की मौत, स्कूल से लौटने के बाद खेल रहे थे तीनों

RANCHI NEWS: वज्रपात से तीन मासूमों की मौत, स्कूल से लौटने के बाद खेल रहे थे तीनों

by Vivek Sharma
Palamu Lightning
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : रांची के चान्हो प्रखंड के मूरतो स्थित होंदपिड़ी गांव में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। आकाशीय बिजली गिरने से तीन मासूम स्कूली बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना दोपहर की है, जब सभी बच्चे स्कूल से लौटने के बाद गांव के पास खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ा और तेज गरज के साथ बिजली गिरी। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बच्चे अपने परिवारों के इकलौते सहारे थे। घटना की सूचना मिलते ही चान्हो थाना पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।




Related Articles

Leave a Comment