

RANCHI : रांची के चान्हो प्रखंड के मूरतो स्थित होंदपिड़ी गांव में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। आकाशीय बिजली गिरने से तीन मासूम स्कूली बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना दोपहर की है, जब सभी बच्चे स्कूल से लौटने के बाद गांव के पास खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ा और तेज गरज के साथ बिजली गिरी। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बच्चे अपने परिवारों के इकलौते सहारे थे। घटना की सूचना मिलते ही चान्हो थाना पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

