रांची : झारखंड की राजधानी रांची के तुपुदाना इलाके में एक युवती ने मुकेश कुमार नामक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर तुपुदाना ओपी में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पीड़िता के अनुसार, मुकेश कुमार ने खुद को अविवाहित बताकर उससे दोस्ती की और शादी का वादा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी की बात की, तो वह उसे छोड़कर फरार हो गया।
दो बच्चों का पिता निकला आरोपी
शिकायत में युवती ने कहा कि मुकेश ने यह सच्चाई छिपाई कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। आरोपी ने गाड़ी खरीदने के नाम पर एक लाख रुपये भी ले लिए। युवती ने कोर्ट मैरिज के लिए फॉर्म भरा और मुकेश को तीन बार कोर्ट बुलाया, लेकिन वह नहीं आया। इतना ही नहीं, पीड़िता का आरोप है कि उसने जो भी सामान खरीदा या उपहार दिया, मुकेश सब लेकर भाग गया। अब वह पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
एक अन्य मामला अनगड़ा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां लालगढ़ चिलदाग पंचायत की रहने वाली एक युवती ने रोहित महतो पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी रोहित से डेढ़ महीने पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद आरोपी ने शादी का वादा कर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन, बाद में शादी से साफ इनकार कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, मेडिकल परीक्षण की तैयारी
इस संबंध में अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि युवती के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का शुक्रवार को मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। पुलिस आरोपी रोहित महतो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
झारखंड में लगातार सामने आ रहे शादी का झांसा देकर यौन शोषण के मामलों से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है। पुलिस दोनों मामलों में गंभीरता से जांच कर रही है, ताकि पीड़िताओं को जल्द न्याय मिल सके।