Ranchi (Jharkhand) : मानव तस्करी और बालश्रम के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन आहट के तहत हटिया रेलवे स्टेशन पर रविवार को आरपीएफ हटिया पोस्ट की एएचटीयू टीम और डीएनएफटी रांची की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। अभियान के दौरान एक नाबालिग बालक और एक पुरुष संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए। पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि नाबालिग को बहला-फुसलाकर बेंगलुरु ले जाकर मजदूरी कराने की योजना बनाई गई थी।
तस्कर दशरथ यादव का खुलासा
जांच में सामने आया कि आरोपित दशरथ यादव पहले भी कई बार इस बालक को पैसों का लालच देकर मजदूरी के लिए ले जाने की कोशिश कर चुका था। पुलिस ने जब उसके मोबाइल फोन की जांच की तो कई नाबालिगों के आधार कार्ड में उम्र की हेरफेर कर फर्जी दस्तावेज तैयार करने के सबूत मिले।
अभियान के दौरान टीम ने मौके से एक मोबाइल फोन, दो रेलवे टिकट और आधार कार्ड बरामद किए।
नाबालिग को बचाया, केस दर्ज
आरपीएफ ने नाबालिग को सुरक्षित बचाते हुए दशरथ यादव को हिरासत में लिया और हटिया पोस्ट लाकर पूछताछ की। इसके बाद पूरा मामला एएचटीयू कोतवाली रांची को सौंप दिया गया।
Also Read: RANCHI NEWS: स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, जानें क्या कहा राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने