Home » Ranchi Chowkidar Recruitment Exam : राजधानी रांची में चौकीदार नियुक्ति परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, 1694 परीक्षार्थी अनुपस्थित

Ranchi Chowkidar Recruitment Exam : राजधानी रांची में चौकीदार नियुक्ति परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, 1694 परीक्षार्थी अनुपस्थित

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड की राजधानी रांची में रविवार को चौकीदार के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। जिला प्रशासन ने परीक्षा के सफल और निष्पक्ष संचालन के लिए व्यापक इंतजाम किए थे। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री के सीधे निर्देशन और देखरेख में जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर यह भर्ती परीक्षा आयोजित की गई।

जिला प्रशासन की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, सभी केंद्रों पर परीक्षा बिना किसी बाधा और कदाचार के सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए कुल 6672 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 4978 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, 1694 अभ्यर्थी विभिन्न कारणों से परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय सुबह 09:30 बजे से 11:00 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। प्रत्येक केंद्र पर ज़ोनल और फ्लाइंग स्क्वायड दंडाधिकारियों के साथ-साथ स्टैटिक दंडाधिकारियों और फ्रिस्किंग के लिए विशेष दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई थी। इसके अतिरिक्त, सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित की गई थी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके और परीक्षा का सुचारू संचालन हो सके।

परीक्षा केंद्र व उपस्थित-अनुपस्थित परीक्षार्थी

  • अनिता गर्ल्स हाई स्कूल, कांके, रांची : कुल परीक्षार्थी 576, उपस्थित – 416, अनुपस्थित – 160
  • कार्मेल गर्ल्स हाई स्कूल, सामलोंग, नामकुम, रांची : कुल परीक्षार्थी – 312, उपस्थित – 228, अनुपस्थित – 84
  • गोस्सनर उवि, मेन रोड, जीईएल चर्च कॉम्पलेक्स के पीछे, : कुल परीक्षार्थी – 396, उपस्थित – 250, अनुपस्थित – 146
  • गवर्नमेंट+2 हाई स्कूल, कांके सिमरटोली, कांके, रांची : कुल परीक्षार्थी – 528, उपस्थित – 445, अनुपस्थित – 83
  • गवर्नमेंट गर्ल्स +2 हाई स्कूल, बरियातु, रांची : कुल परीक्षार्थी- 576, उपस्थित – 484, अनुपस्थित – 92
  • मारवाड़ी +2 हाई स्कूल, रांची : कुल परीक्षार्थी- 94, उपस्थित – 81, अनुपस्थित – 13
  • संत अलोइस इंटरमीडिएट कॉलेज, डॉ. कामिल बुल्के पथ : कुल परीक्षार्थी- 468, उपस्थित – 356, अनुपस्थित – 112
  • संत अलोइस हाई स्कूल, डॉ. कामिल बुल्के पथ, रांची : कुल परीक्षार्थी – 384, उपस्थित – 289, अनुपस्थित – 95
  • संत अन्ना गर्ल्स हाईस्कूल, डॉ. कामिल बुल्के पथ, रांची : कुल परीक्षार्थी – 480, उपस्थित – 358, अनुपस्थित – 122
  • संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज, डॉ. कामिल बुल्के पथ : कुल परीक्षार्थी – 576, उपस्थित – 439, अनुपस्थित – 137
  • संत जॉन हाई स्कूल, कर्बला टैंक रोड, रांची : कुल परीक्षार्थी – 650, उपस्थित – 413, अनुपस्थित – 237
  • संत जोसेफ हाई स्कूल , कांके, रांची : कुल परीक्षार्थी – 360, उपस्थित – 272, अनुपस्थित – 88
  • उर्सुलाईन कान्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, डॉ. कामिल बुल्के पथ : कुल परीक्षार्थी – 504, उपस्थित – 382, अनुपस्थित – 122
  • उर्सुलाईन इंटर कॉलेज, डॉ. कामिल बुल्के पथ : कुल परीक्षार्थी : 408, उपस्थित – 309, अनुपस्थित कुल- 99
  • गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल, पंडरा, रांची : कुल परीक्षार्थी-360, उपस्थित – 256, अनुपस्थित – 104

Related Articles