Home » RANCHI NEWS: झारखंड के सीएम से मिला दशहरा कमेटी का प्रतिनिधिमंडल, किया आमंत्रित

RANCHI NEWS: झारखंड के सीएम से मिला दशहरा कमेटी का प्रतिनिधिमंडल, किया आमंत्रित

by Vivek Sharma
durga puja
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शनिवार को पंजाबी-हिन्दू बिरादरी दशहरा कमेटी, मोरहाबादी और श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति अरगोड़ा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

कमेटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को आगामी दो अक्टूबर को रांची के मोरहाबादी मैदान और अरगोड़ा में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सह परिवार सहित सादर आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने दोनों कमेटियों के निमंत्रण को स्वीकार करते हए आयोजकों को उत्सव की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और राज्यवासियों के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विजयादशमी का यह आयोजन न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ा हुआ है, बल्कि यह सामाजिक एकता, भाईचारे और सामूहिक उत्सव का भी प्रतीक है। ऐसे अवसर समाज में समरसता, सौहार्द और सकारात्मक वातावरण का निर्माण करते हैं।

ये रहे मौजूद 

इस अवसर पर पंजाबी- हिन्दू बिरादरी दशहरा कमेटी, मोरहाबादी के अध्यक्ष सुधीर उग्गल, पूर्व अध्यक्ष राजेश खन्ना, महासचिव राजेश मेहरा, वरीय उपाध्यक्ष रणदीप आनंद और श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समितिबअरगोड़ा के अध्यक्ष पंकज कुमार साहू, कोषाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद साहू, वरीय उपाध्यक्ष पंचानंद कुमार, कंचन साहू और रवि साहू मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment