Home » RANCHI CRIME NEWS : नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने वाले दो गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

RANCHI CRIME NEWS : नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने वाले दो गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: गरुडपीढ़ी स्थित पुल निर्माण स्थल पर माओवादियों के नाम पर लेवी मांगने और धमकी देने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वादी ने नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।  जिसके अनुसार निर्माण कार्य के दौरान माओवादी संगठन एमसीसी के नाम पर पार्टी का पर्चा देकर काम बंद करने की धमकी दी गई थी। साथ ही अलग-अलग मोबाइल नंबरों से ठेकेदार को धमकाया गया कि लेवी नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने आरोपियों के पास से धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल और दो मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में सुखलाल मुंडा सरेंगडीह राहे और सुखराम भेंगराज मइलबुरु सायको खूंटी शामिल हैं।

पहले से दर्ज है कई मामले

दोनों आरोपियों ने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। वहीं उन्होंने अपने अन्य सात सहयोगियों के नाम बताए हैं, जिनमें से कुछ पर पूर्व में भी सीएलए एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। इनका जुड़ाव अड़की थाना क्षेत्र के बेडाहातु में पुल निर्माण स्थल पर ठेकेदार को धमकी देने की घटना से भी सामने आया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles