RANCHI: रांची पुलिस ने खरसीदाग क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियार के साथ अपराधी पवन नाग को गिरफ्तार किया है। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक पल्सर बाइक पर हथियार लेकर इलाके में घूम रहा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में छापेमारी की और पवन नाग को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध हथियार बरामद किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में पवन नाग ने कई अहम जानकारियां दी हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि हथियार उसे कहां से मिला और उसका मकसद क्या था।
अपराधियों के खिलाफ जारी है कार्रवाई
डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची पुलिस को लगातार गुप्त सूचनाएं मिल रही हैं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या पवन नाग का संबंध किसी संगठित आपराधिक गिरोह से है। आगे की पूछताछ और छानबीन के आधार पर और भी गिरफ्तारी हो सकती है।