Home » RANCHI NEWS: उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों पर हुई चर्चा

RANCHI NEWS: उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों पर हुई चर्चा

by Vivek Sharma
DC MEETING
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: समाहरणालय में शुक्रवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों से लेकर विधि-व्यवस्था, जनकल्याणकारी योजनाओं, प्राकृतिक आपदा मुआवजा वितरण और भूमि विवादों के निष्पादन तक कई अहम विषयों पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मोरहाबादी मैदान में समय पर सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बताया कि अब प्रत्येक माह ऑनलाइन विधि-व्यवस्था संधारण बैठक आयोजित की जाएगी ताकि समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।

सुरक्षा और अतिक्रमण पर सख्त निर्देश

उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर की सुरक्षा सुदृढ़ करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने और परिसर के आसपास अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए। प्राकृतिक आपदा से प्रभावितों को राहत राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि अंचल स्तर पर नकद भुगतान की बजाय पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होनी चाहिए।

जनता से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि रक्षा बंधन से पूर्व लाभुकों को सम्मान राशि उपलब्ध करा दी गई है। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान से स्वावलंबन योजना के अंतर्गत जेएसएलपीएस को और अधिक लाभुक जोड़ने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जनता दरबार में भूमि विवाद के मामलों के निष्पादन में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही सेवानिवृत्त कर्मियों को सभी आवश्यक दस्तावेज समय पर देने, समाहरणालय की स्वच्छता बनाए रखने और डीएमएफटी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

Related Articles

Leave a Comment