Home » RANCHI NEWS: दीपावली और छठ को लेकर DC ने की बैठक, ऐसी होगी राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था

RANCHI NEWS: दीपावली और छठ को लेकर DC ने की बैठक, ऐसी होगी राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था

RANCHI NEWS: रांची में दीपावली और छठ पर्व को लेकर सुरक्षा, सफाई, बिजली, जल और ट्रैफिक की व्यवस्था हेतु उपायुक्त ने बैठक की और निर्देश दिए।

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: दीपावली, काली पूजा, छठ पर्व को देखते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें नगर निगम, पुलिस प्रशासन, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, परिवहन, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन, स्वच्छता एवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी छठ घाटों की सुरक्षा, स्वच्छता और लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने रांची नगर निगम को सभी प्रमुख घाटों की सफाई, चूना छिड़काव और अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।

अधिकारी खुद करें निगरानी

उपायुक्त ने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था का महापर्व है, इसे सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से लगातार निगरानी रखें। उपायुक्त ने विशेष रूप से कहा की पर्व के दौरान ध्वनि प्रदूषण को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित सभी मानकों का पालन सुनिश्चित रूप से हो। टीम बना कर मानकों का पालन कराने का निर्देश दिया गया।

शहर में चाक चौंबद होगी सुरक्षा

  • पर्व के दौरान बेहतर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार एंटी क्राइम चेकिंग चलाने का निर्देश वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया।
  • सभी घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। महिला पुलिस की भी उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।
  • नगर निगम द्वारा घाटों की सफाई, कचरा निस्तारण और रौशनी की व्यवस्था करने के निर्देश।
  • सभी घाट पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
  • विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति और पेयजल विभाग को पर्याप्त जल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
  • ट्रैफिक पुलिस द्वारा घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर विशेष यातायात योजना लागू की जाएगी।
  • एनडीआरएफ/एसडीआरएफ की टीम को सतर्क मोड में रखा जाएगा ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
  • सभी छठ तालाबों और घाटों में सुरक्षित गहराई में बैरीकेड करने के निर्देश।
  • छठ घाटों में अस्थाई चेंजिग रूम बनाने को लेकर निर्देश।
  • पूजा के दौरान वालंटियर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
  • बिजली विभाग के सभी पदाधिकारी व कर्मी सभी फोन उठाए। जिससे कि किसी भी आपात स्थिति होने पर लोग उनसे संपर्क कर पाए।
  • सभी प्रमुख स्थानों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए।
  • छठ, काली पूजा समिति के सदस्यों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया गया।

इनकी रही मौजूदगी

वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक शहर, ग्रामीण एवं ट्रैफिक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची उत्कर्ष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू किस्टो बेसरा, जिला नजारत उप समाहर्ता रांची डॉ. सुदेश कुमार, कार्यपालक अभियंता (पेयजल एवं स्वच्छता), सभी सम्बंधित डीएसपी, विद्युत विभाग के पदाधिकारी, अग्निशमन विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

READ ALSO: RANCHI SPORTS NEWS: SAAF सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 का लोगो व मैस्कट लॉन्च, जानें क्या कहा खेल मंत्री ने

Related Articles

Leave a Comment