RANCHI : झारखंड में एक बार फिर ईडी की रेड पड़ी है।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम मंगलवार की सुबह राजधानी रांची में कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम कांके स्थित कांके रिसॉर्ट, रातू रोड स्थित सुखदेव नगर और कडरू में अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचकर तलाशी कर रही है।
इसके साथ ही राज्य में एक बार फिर खलबली मच गई है। सभी यह बात जानना चाहते हैं कि यह छापेमारी किस चीज को लेकर हुई है और कौन-कौन इसकी चपेट में आया है। यहां बता दें कि झारखंड में जमीन, खनन और शराब घोटाले के मामले में सीबीआई और ईडी की जांच चल रही है। इन मामलों में कई ब्यूरोक्रेट्स भी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।