Home » RANCHI NEWS: लाइनमैन  की करंट लगने से मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप

RANCHI NEWS: लाइनमैन  की करंट लगने से मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): ओरमांझी प्रखंड के आनंदी गांव निवासी उमेश महतो (लाइनमैन) की सोमवार को करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। उमेश 11,000 वोल्ट के तार को पोल पर चढ़कर ठीक कर रहे थे, तभी बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली सप्लाई चालू होने से उन्हें करंट लग गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन उमेश पोल पर ही बेहोश होकर लटक गए। ग्रामीणों ने उन्हें नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि बिना पावर कट कराए उमेश को लाइन सुधारने भेज दिया गया, जिससे यह हादसा हुआ। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। परिजनों ने मृतक के आश्रित को नौकरी और मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

READ ALSO: Ranchi News: दो दिन बंद रहेगा पहाड़ी मंदिर, चूहों से नुकसान और जीर्णोद्धार कार्य बना वजह


Related Articles