Home » Ranchi में जदयू महानगर अध्यक्ष और अधिवक्ता को मिली रंगदारी की धमकी, हर महीने लाखों की डिमांड, FIR दर्ज

Ranchi में जदयू महानगर अध्यक्ष और अधिवक्ता को मिली रंगदारी की धमकी, हर महीने लाखों की डिमांड, FIR दर्ज

उसने चेतावनी देते हुए कहा – तुम्हारा दोस्त राजेश मुंडा तो मेरे गोली से बच गया था, लेकिन तुम नहीं बच पाओगे।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi: रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में स्थित कांके रोड के ओम नगर में रहने वाले जदयू महानगर अध्यक्ष अखिलेश कुमार राय को एक लाख रुपये रंगदारी देने की धमकी मिली है। उन्हें सुबह 11:17 बजे 7739983967 नंबर से फोन आया जिसमें खुद को डैम साइड निवासी सौरभ सिंह बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि – “बहुत माल कमाए हो, कांके रोड में रहना है तो हर महीने एक लाख रुपये दो। नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो।”

अखिलेश राय के मुताबिक, कॉल करने वाले ने यह भी कहा कि अगर उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ तो तीन दिनों के भीतर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस धमकी से डरे जदयू नेता ने गोंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपनी जान की सुरक्षा की मांग की है।

अधिवक्ता शैलेश कुमार सिंह से भी मांगी गई दस लाख की रंगदारी
इसी तरह रांची के अधिवक्ता शैलेश कुमार सिंह से भी रंगदारी की मांग की गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 11:30 बजे उनके मित्र सन्नी कुमार पाठक के मोबाइल पर धमकी भरा फोन आया। कॉल करने वाला भी खुद को डैम साइड का सौरभ सिंह बता रहा था।

सौरभ ने फोन पर कहा कि बुधवार तक 10 लाख रुपये उसके भाई शिवम सिंह को दे देना होगा। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। उसने चेतावनी देते हुए कहा – “तुम्हारा दोस्त राजेश मुंडा तो मेरे गोली से बच गया था, लेकिन तुम नहीं बच पाओगे।”

पुलिस ने की प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी गोंदा थाना

दोनों मामलों में गोंदा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी सौरभ सिंह और उसके भाई शिवम सिंह के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस कॉल डिटेल्स, लोकेशन और अपराधियों के नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।

रांची में एक के बाद एक रंगदारी के मामलों ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन पर इन मामलों की निष्पक्ष और त्वरित जांच करने का दबाव है।

Related Articles