Home » Ranchi Fire News: रांची के मेन रोड इलाके में भीषण आग, कई घर आए चपेट में 

Ranchi Fire News: रांची के मेन रोड इलाके में भीषण आग, कई घर आए चपेट में 

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): राजधानी के मेन रोड स्थित हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के एक घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में बुधवार को अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और देखते ही देखते कई घर को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगते ही लोग घर छोड़कर बाहर निकल आए। लेकिन लोग अपना सामान नहीं बचा सके। इस भीषण अग्निकांड में कई घरों का घरेलू सामान, फर्नीचर, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि आग बैटरी चार्ज करने के दौरान लगी। 


Related Articles