रांची: झारखंड सरकार की पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव को सोमवार को भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर कोकर स्थित समाधि स्थल पर माल्यार्पण करने पहुंचने के दौरान पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उनके साथ मौजूद 150 से ज्यादा समर्थकों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।
दरअसल, गीताश्री उरांव ने 30 मार्च को सिरमटोली फ्लाइओवर के रैंप को लेकर पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। इस मामले में चुटिया थाना में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें गीताश्री उरांव समेत 21 नामजद और 150 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था। पुलिस का कहना है कि उसी मामले में कार्रवाई करते हुए आज उन्हें हिरासत में लिया गया है।
हिरासत में लिए गए प्रमुख समर्थक
हिरासत में लिए गए प्रमुख समर्थकों में शामिल हैं– हेरेंज टोप्पो, कुंदरसी मुंडा, फुलचंद तिर्की, संगीता कच्छप, हर्षिता मुंडा, सन्नी हेमरोम, विजय उरांव, बाहा लिंडा, उर्मिला कच्छप, संदीप तिर्की, कलिका गाड़ी, सिमी मुंडा सहित अन्य 15 से 20 लोग।