Home » Ranchi-Gorakhpur Train : 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक रांची से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन, धनबाद-सूरत स्पेशल 28 दिसंबर तक चलेगी

Ranchi-Gorakhpur Train : 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक रांची से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन, धनबाद-सूरत स्पेशल 28 दिसंबर तक चलेगी

Ranchi-Gorakhpur Train : 25 अक्टूबर से छठ पर्व की शुरुआत के साथ ही ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इसमें रांची-गोरखपुर (Ranchi-Gorakhpur Train) और धनबाद-सूरत उधना स्पेशल समेत कई लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं। इससे प्रवासी कामगारों और कामकाजी लोगों को घर लौटने में आसानी होगी।

रांची-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का समय

• 08629 रांची-गोरखपुर स्पेशल : प्रत्येक शनिवार (18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक), रांची से शाम 4:50 बजे प्रस्थान, अगले दिन सुबह 11:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
• 08630 गोरखपुर-रांची स्पेशल : प्रत्येक रविवार (19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक), गोरखपुर से दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान, अगले दिन सुबह 9:30 बजे रांची पहुंचेगी।

धनबाद-सूरत उधना स्पेशल ट्रेन का समय

• 09039 उधना-धनबाद स्पेशल : प्रत्येक शुक्रवार (26 दिसंबर तक), उधना से रात 10:00 बजे प्रस्थान, सोमवार सुबह 8:00 बजे धनबाद पहुंचेगी।
• 09040 धनबाद-उधना स्पेशल : प्रत्येक रविवार (28 दिसंबर तक), धनबाद से रात 11:50 बजे प्रस्थान, मंगलवार सुबह 9:40 बजे उधना पहुंचेगी।

Ranchi-Gorakhpur Train : अन्य स्पेशल ट्रेनें

• कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल (04613/04614) : सितंबर से नवंबर तक हर मंगलवार और गुरुवार चलेगी।

• कोलकाता-ऋषिकेश स्पेशल (04311/04312): सितंबर से दिसंबर तक हर मंगलवार, बुधवार, शनिवार और रविवार को।
• टाटा-लखनऊ और अन्य रूट्स पर भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

छठ पर्व से पहले ट्रेनों में नो रूम

25 अक्टूबर से छठ पर्व की शुरुआत के साथ ही ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। बुकिंग खुलते ही अधिकतर ट्रेनों में नो रूम और वेटिंग लिस्ट की स्थिति बन गई है।

• धनबाद-बिहार रूट पर : रांची-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल, राउरकेला-जयनगर और मौर्य एक्सप्रेस में वेटिंग/नो रूम।

• बड़े शहरों से वापसी की ट्रेनों में: नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी, दिल्ली-सियालदह राजधानी, मुंबई मेल, सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस, कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस और वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस में भी नो रूम या भारी वेटिंग।

Read Also : दो महीने में ध्वस्त हो गई अस्पताल की नवनिर्मित दीवार, लापरवाही की भेंट चढ़ा बंडामुंडा रेलवे अस्पताल का निर्माण

Related Articles

Leave a Comment