Home » Ranchi Prabhat Pheri : रांची में गुरुनानक देव जी के 556वें ​​प्रकाश पर्व का आगाज, खालसा पंथ के उद्घोष से गूंजी कृष्णा नगर कॉलोनी, प्रभात फेरी में उमड़ी संगत

Ranchi Prabhat Pheri : रांची में गुरुनानक देव जी के 556वें ​​प्रकाश पर्व का आगाज, खालसा पंथ के उद्घोष से गूंजी कृष्णा नगर कॉलोनी, प्रभात फेरी में उमड़ी संगत

'जो बोले सो निहाल…' के उद्घोष से नानकमय हुआ वातावरण, कीर्तन मंडली ने किया शबद गायन

by Vivek Sharma
GURUNANAK
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : सिख पंथ के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व का उत्सव शुक्रवार को रांची में पूरे भक्तिभाव और उल्लास के साथ आरंभ हो गया। इस पावन अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी, रांची में प्रभात फेरियों की शुरुआत हुई, जिसमें बड़ी संख्या में सिख धर्मावलंबी शामिल हुए। शुक्रवार की सुबह ठीक 5:30 बजे सिख धर्मावलंबी ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ का उद्घोष करते हुए गुरुद्वारा पहुंचे। दर्शन दिऊड़ी गेट से निकली यह प्रभात फेरी विभिन्न गलियों और रास्तों से होती हुई गुरुद्वारा के पार्किंग गेट पर समाप्त हुई।

स्वच्छता पर विशेष जोर, गुरुद्वारा में वितरित होगा लंगर

प्रभात फेरी के दौरान कीर्तन मंडली के सदस्यों ने अपनी मधुर आवाज में गुरुवाणी का गायन कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। सुंदर दास मिढा, जसपाल मुंजाल, इंदर मिढा, रमेश पपनेजा, गीता कटारिया, रेशमा गिरधर सहित अन्य कलाकारों ने ‘सुख निदान प्रीतम प्रभ मेरे…’, ‘दीन दरद निवार ठाकुर…’ और ‘नाम अधार जीवन धन नानक…’ जैसे शबद गायन कर श्रद्धालुओं को निहाल किया। इस धार्मिक जुलूस की अगुवाई सरदार छोटू सिंह ने निशान साहिब उठाकर की, जबकि मनीष मिढा ने वाहेगुरु से सामूहिक अरदास की। प्रभात फेरी के मार्गों पर श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा और आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया गया।

मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि इस वर्ष प्रकाश पर्व के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे घरों में प्रसाद वितरण करने की बजाय गुरुद्वारा में ही चढ़ावा दें, जहाँ लंगर के रूप में संगत के बीच वितरित किया जाएगा। साथ ही, फेरी निकलने वाले सभी मार्गों की रोजाना सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सुनिश्चित किया जा रहा है।

ये हुए शामिल

प्रभात फेरी में अर्जुन दास मिढ़ा, अशोक गेरा, मोहन काठपाल, जीवन मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, आशु मिढा, नवीन मिढ़ा, रमेश तेहरी, रमेश गिरधर, राजेन्द्र मक्कड़, ईशान काठपाल, गुलशन मिढ़ा, कमल धमीजा, कमल मुंजाल, मनीष गिरधर, सूरज झंडई, रौनक ग्रोवर, ज्ञान मादन पोतरा, हैप्पी अरोड़ा, वंश डावरा, रिकी मिड्ढा, मुकेश मुंजाल, पीयूष थरेजा, जगदीश मिड्ढा, रानी तलेजा, सिम्मी मिड्ढा समेत अनेक लोग शामिल हुए।

READ ALSO: RANCHI CONGRESS NEWS: बाबूलाल के डीएमएफटी घोटाला वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, झूठ और भ्रम फैला रही भाजपा

Related Articles

Leave a Comment