RANCHI: रेलवे त्योहारों पर स्पेशल ट्रेन चला रहा है। वहीं पहले से चल रही ट्रेनों को अवधि विस्तार भी दे रहा है। इस कड़ी में यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08185/08186 हटिया-दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। अब ये ट्रेन 26 ट्रिप और चलेगी। ट्रेन संख्या 08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल, यात्रा प्रारंभ दिनांक 02/10/2025 से दिनांक 30/12/2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को हटिया से प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 08186 दुर्ग-हटिया स्पेशल, यात्रा प्रारंभ दिनांक 03/10/2025 से दिनांक 31/12/2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को दुर्ग से प्रस्थान करेगी। इन ट्रेनों की समय सारणी, कोच संयोजन और ठहराव पूर्ववत रहेंगे।
Read Also- Garhwa News : गढ़वा में आवारा कुत्तों का आतंक, 10 बकरियों को मार डाला, पशुपालक को भारी नुकसान