Home » RANCHI NEWS: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर रांची में उच्चस्तरीय बैठक, जानें डीसी ने क्या दिया निर्देश

RANCHI NEWS: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर रांची में उच्चस्तरीय बैठक, जानें डीसी ने क्या दिया निर्देश

by Vivek Sharma
डीसी ने की बैठक
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर रांची समाहरणालय के ब्लॉक-A स्थित सभागार में आज एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने की। बैठक में मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारी से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-1 को मैदान समतलीकरण, बैरिकेटिंग, वाटरप्रूफ पंडाल, गैलरी और स्टेज निर्माण के लिए जरूरी निर्देश दिए। साउंड सिस्टम के लिए टावर निर्माण और कुर्सियों की व्यवस्था को भी प्राथमिकता देने को कहा गया।

समारोह से पहले पूरी करें तैयारी

उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि समारोह से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं, ताकि आयोजन भव्य, सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके। जिला नजारत उपसमाहर्त्ता को कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल, मंच सज्जा और अतिथियों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। विद्युत कार्य प्रमंडल को बिजली आपूर्ति और साउंडप्रूफ जेनरेटर की व्यवस्था को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा, मोरहाबादी मैदान में पेयजल, वीआईपी टॉयलेट, परेड अभ्यास में भाग लेने वाले कैडेट्स के लिए अस्थायी शौचालय, सड़क मरम्मती, साफ-सफाई, चिकित्सा शिविर और अग्निशमन की व्यवस्था पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

ये रहे मौजूद

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment