RANCHI: जैक की वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2026 के लिए परीक्षा केंद्रों और मूल्यांकन केंद्रों के चयन को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय में जिला चयन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने की।
उपायुक्त ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों का चयन पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होना चाहिए। जिससे कि किसी भी तरह की नकल या अनियमितता की कोई गुंजाइश न रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे स्कूलों का चयन किया जाए जहां पर्याप्त संख्या में कक्ष उपलब्ध हों, सीसीटीवी कैमरे लगे हों, पर्याप्त लाइट की व्यवस्था, पेयजल और शौचालय की सुविधा मौजूद हो।
परीक्षार्थियों को केंद्र पहुंचने में न हो परेशानी
साथ ही उन्होंने सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने की जरूरत है। बैठक में विभिन्न प्रस्तावित केंद्रों की सूची पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया और परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ केंद्रों में बदलाव करने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने सर्वसम्मति से कहा कि परीक्षा-2026 को पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इनकी रही मौजूदगी
उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, पुलिस अधीक्षक नगर पारस राणा, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार सहित सांसद और विधायक प्रतिनिधि के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

