Home » RANCHI NEWS: जेल में बंद सरकारी गवाह के साथ मारपीट, पिता ने लगाई न्याय की गुहार

RANCHI NEWS: जेल में बंद सरकारी गवाह के साथ मारपीट, पिता ने लगाई न्याय की गुहार

by Vivek Sharma
BIRSA MUNDA JAIL
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: चर्चित व्यवसायी कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार  में जेल कर्मियों द्वारा मारपीट व अवैध वसूली का गंभीर आरोप सामने आया है। इस मामले में मुनव्वर के पिता कांटाटोली के रहने वाले अफाक अहमद ने गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।

क्या लिखा है पत्र में

पत्र में आरोप लगाया गया है कि उनका पुत्र जो लंबे समय से न्यूरो और गैस्ट्रो संबंधी बीमारियों से पीड़ित है। उसे इलाज के लिए 26 अगस्त को रिम्स ले जाया गया था। वापस लौटने पर जेल के छोटा जमादार उदय करमाली और सुरक्षाकर्मी रमेश राम ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और जरूरी खर्च के लिए दिए गए 4,000 रुपये जबरन छीन लिए। इतना ही नहीं उसे सजा स्वरूप ‘पगला सेल’ में डिग्री पैक कर दिया गया। जहां न उसे भोजन मिल रहा है और न ही दवाइयां।

पिता ने ये भी आरोप लगाया है कि जेल कर्मियों द्वारा उससे 1 लाख की मांग की जा रही है, नहीं देने पर दूसरी जेल में स्थानांतरण की धमकी दी गई है। अफाक ने इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन बताते हुए दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुनव्वर की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है, उसे चक्कर आना और नाक से खून बहना जैसी गंभीर समस्याएं हो रही हैं।

Related Articles