

RANCHI : सिकोकई कराटे इंटरनेशनल झारखंड और इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के संयुक्त तत्वाधान में बिशप स्कूल, बहू बाजार में ग्रेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। दो चरणों में संपन्न हुए कराटे ग्रेडिंग में पहले चरण में सफल 88 कराटे खिलाड़ी घोषित किए गए। इसमें येलो बेल्ट के 17, ऑरेंज बेल्ट के 8, ग्रीन बेल्ट के 17, ब्लू बेल्ट के 11, पर्पल बेल्ट के 12, ब्राउन बेल्ट के 22 और ब्लैक बेल्ट की एक खिलाड़ी शामिल है।
इस कराटे ग्रेडिंग में कुछ खिलाड़ी ए ग्रेड से सफल हुए हैं। इनमें प्रेस क्लब से ध्रुव गुप्ता, बरियातू क्लब से चेरिल जीवी हेंब्रोम, टाटीसिल्वे क्लब से दीपाली सिंह और कांके ज्वाहर नगर से प्रिश सिंह, एमटीसी क्लब से ऋषिका कुमारी शामिल है। इसके साथ ही इमा कराटे स्टूडियो की कृतिका कुमारी ने ब्लैक बेल्ट में सफलता हासिल की है।
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने सभी सफल खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य का निर्धारण जरूरी है। तभी उसे पाया जा सकता है। सभी कराटे खिलाड़ियों का सपना होता है ब्लैक बेल्ट पाने का अपनी मेहनत और लगन से 3 साल के प्रशिक्षण में इसे प्राप्त कर पाते हैं l मौके पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष सेंसाई अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की, उमा शंकर महतो, रवि कुमार सिंह, स्वस्तिका तफरदार, देवंती कुमारी आदि उपस्थित थे।

