Home » Ranchi News: मारदू गांव में घर में घुसा बाघ, सूझबूझ से बची जान

Ranchi News: मारदू गांव में घर में घुसा बाघ, सूझबूझ से बची जान

Ranchi News: गांव में दहशत का माहौल, वन विभाग और पुलिस कर रहे रेस्क्यू की तैयारी।

by Reeta Rai Sagar
A tiger enters a house in Mardu village, Ranchi, prompting a rescue operation.
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची। रांची जिले के सिल्ली प्रखंड स्थित मारदू गांव में बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक बाघ जैसे जानवर को गांव में घूमते देखा गया। यह जानवर थोड़ी ही देर में गांव के निवासी पुरंदर महतो के घर में घुस गया, जो उस वक्त अपनी बकरी लेकर बाहर निकले थे। गनीमत रही कि उस वक्त कमरे में कोई मौजूद नहीं था और पुरंदर महतो ने तुरंत सूझबूझ का परिचय देते हुए दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।

गांव में दहशत का माहौल
बाघ जैसे जानवर को गांव में घूमते देख मारदू गांव में अफरातफरी फैल गई। सुबह-सुबह गांव में यह खबर तेजी से फैलने लगी और लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। जैसे ही यह सूचना पुरंदर महतो के घर में जानवर के घुसने की आई, गांव वालों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।

पुलिस और वन विभाग मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना तुरंत सिल्ली थाना पुलिस और वन विभाग को दी गई। दोनों विभागों की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और जानवर को सुरक्षित तरीके से कमरे से बाहर निकालने की तैयारी कर रही है। प्रशासन ने ग्रामीणों से संयम बरतने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और सभी निगाहें पुरंदर महतो के घर की ओर लगी हुई हैं।

Related Articles