रांची : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने शनिवार को इस्लामी मरकज में आयोजित एक सम्मान समारोह में मदरसों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की। मंत्री ने कहा कि वे इस्लामी मरकज के माध्यम से चलाए जा रहे मदरसा को मॉडर्न मदरसा बनाने में पूरी मदद करेंगे। इसके तहत उन्होंने मदरसों में आधुनिक शिक्षा के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था करने का प्रस्ताव रखा।
सहयोग का आश्वासन
मंत्री हफीजुल अंसारी ने इस्लामी मरकज में चल रहे मदरसे में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन की व्यवस्था करने, मदरसे के कागजात उपलब्ध कराने और हॉस्टल की सुविधा देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने यह भी कहा कि मदरसा को आगे बढ़ाने और यहां के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
ज्ञापन के माध्यम से मांगें
इस दौरान इस्लामी मरकज के नायब मोहतमिम कारी अय्यूब और एदारा ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने संयुक्त रूप से मंत्री हफीजुल अंसारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मदरसे के 150 बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन, शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, तकनीकी शिक्षा के लिए 50 कंप्यूटर की व्यवस्था, और मदरसे की जर्जर स्थिति सुधारने के लिए सरकारी फंड की मांग की गई।
अन्य मुद्दों पर चर्चा
इसके अलावा, सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमेटी के महासचिव अकीलुर्रहमान और प्रवक्ता मो इसलाम ने स्कूल और मदरसों में पढ़ रहे छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था करने और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए मंत्री से आग्रह किया।