Home » Ranchi: बिजली गुल होने से बिना निरीक्षण किए लौटे मंत्री, रांची में बारिश ने की बिजली आपूर्ति ठप

Ranchi: बिजली गुल होने से बिना निरीक्षण किए लौटे मंत्री, रांची में बारिश ने की बिजली आपूर्ति ठप

मंत्री करीब एक घंटे तक इंतजार करते रहे, लेकिन बिजली बहाल नहीं हुई। गर्मी और उमस के कारण वे बरामदे में ही अधिकारियों के साथ बैठ गए।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा हिंदपीढ़ी के आदिवासी मैदान के पास प्रस्तावित निःशुल्क कोचिंग भवन के निरीक्षण के लिए पहुंचे। यह कोचिंग एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों के लिए शुरू की जानी है। लेकिन, मूसलधार बारिश के चलते बिजली गुल हो गई और पूरा भवन अंधकार में डूब गया।

मंत्री करीब एक घंटे तक इंतजार करते रहे, लेकिन बिजली बहाल नहीं हुई। गर्मी और उमस के कारण वे बरामदे में ही अधिकारियों के साथ बैठ गए। जब काफी देर तक बिजली नहीं आई, तो उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना देने को कहा। जानकारी मिली कि बारिश के कारण लोकल फॉल्ट हुआ है। अंततः नाराज होकर मंत्री बिना निरीक्षण किए ही लौट गए।

बारिश से रांची की बिजली व्यवस्था चरमराई

सोमवार दोपहर की बारिश से रांची के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। पुरुलिया रोड पर डॉ. कामिल बुल्के पथ स्थित XISS संस्थान के सामने सड़क पर पेड़ गिरने से इलाके में घंटों बिजली गुल रही। पेड़ को हटाने और लाइन दुरुस्त करने में पूरा दिन लग गया।

इसके अलावा, 11 केवीए काली मंदिर फीडर, डोरंडा मणिटोला, फिरदौस नगर मस्जिद, कोकर बैंक कॉलोनी, सुंदरविहार, तिरिल बस्ती, और चिरौंदी-वन वृंदावन कॉलोनी जैसे क्षेत्रों में बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है।

Related Articles