Home » RANCHI NEWS: मोरहाबादी वेंडर मार्केट में जगह को लेकर विवाद के बाद बनी सहमति, लॉटरी से 161 दुकानों का आवंटन

RANCHI NEWS: मोरहाबादी वेंडर मार्केट में जगह को लेकर विवाद के बाद बनी सहमति, लॉटरी से 161 दुकानों का आवंटन

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: मोरहाबादी स्थित नव निर्मित वेंडर मार्केट में फुटपाथ दुकानदारों को ई-लॉटरी के माध्यम से स्थल आवंटन की प्रक्रिया मंगलवार को रांची नगर निगम कार्यालय के आठवें तल पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। लॉटरी प्रक्रिया के समाप्त होने के पांच मिनट बाद लाभार्थियों की सूची जारी कर उन्हें ऑन स्पॉट आवंटन पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान कुछ दुकानदार अनुपस्थित भी रहे। हालांकि इसपर बाद में निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि 161 दुकानदारों को चबूतरा का आवंटन किया गया।

निगम के गेट पर विरोध प्रदर्शन

लॉटरी से पहले रांची नगर निगम के मुख्य द्वार पर मोरहाबादी के फुटपाथ दुकानदारों ने इस आवंटन प्रक्रिया का विरोध किया। उनका कहना था कि फल-सब्जी मार्केट और फूड मार्केट को एक ही स्थान पर जबरन समेटा जा रहा है, जिससे व्यापार में परेशानी होगी। इससे सभी का करोबार प्रभावित होगा। विरोध के बीच अपर नगर प्रशासक संजय कुमार ने दुकानदारों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया। वार्ता के बाद प्रशासन और दुकानदारों के बीच सहमति बनी। जिसके तहत विरोध कर रहे सभी दुकानदार स्थल आवंटन प्रक्रिया में भाग लेने को राजी हो गए।

ये बनी सहमति

सहमति के अनुसार फल-सब्जी मार्केट और फूड मार्केट को अलग-अलग क्षेत्र में स्थानांतरित किया जाएगा और दोनों के बीच बाउंड्री वॉल का निर्माण कर अलग किया जाएगा। संस्कार होटल के सामने एक नया प्रवेश द्वार बनाया जाएगा, जिसके सामने फल और सब्जी विक्रेताओं को स्थान दिया जाएगा। इसके अलावा हाइ कोर्ट जाने वाले सभी 202 याचिकाकर्ताओं से पुनः आवेदन लिया जाएगा। पात्रता के लिए 15 मार्च 2022 से पूर्व झारखंड सरकार, नगर निगम या FSSI द्वारा जारी दस्तावेज मान्य होंगे, जिससे यह सिद्ध हो कि वे उस तिथि से पूर्व मोरहाबादी में व्यवसाय कर रहे थे। दुकानों के आवंटन के बाद फुटपाथ दुकानदारों ने वेंडर मार्केट में जश्न मनाया। वहीं निगम के अधिकारियों को मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया।

Related Articles