RANCHI: रांची में 21 सितंबर से चल रहे सांसद खेल महोत्सव का समापन गुरुवार को ओटीसी ग्राउंड में हुआ। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन खिलाड़ियों और युवाओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा, खेलिए, खिलिए और खिलखिलाते रहिए। खेल में कोई हारता नहीं या तो जीतता है या सीखता है। उन्होंने कहा कि भारत तेजी से खेलों की महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। खेल अब केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि संस्कृति का हिस्सा बनते जा रहे हैं। पीएम ने युवाओं में फिटनेस, अनुशासन और टीम भावना के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में भारतीय खिलाड़ी वैश्विक मंच पर देश का नाम रोशन करेंगे।
प्रतिभाओं को सामने लाना है उद्देश्य
रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और प्रेरणा से यह आयोजन संभव हो पाया। पिछले चार महीनों से विभिन्न खेलों के माध्यम से यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा था। जिसमें देशभर से करीब एक करोड़ बच्चों ने पंजीकरण कराया।
रांची लोकसभा क्षेत्र की छह विधानसभा सीटों से फुटबॉल में 147 टीमें, वुशु में 225 खिलाड़ी, आर्चरी में 190, लॉन बॉल में 33 टीमें, कबड्डी में 60 टीमें और एथलेटिक्स में 340 बच्चों ने भाग लिया। बालिका और बालक वर्ग दोनों में हटिया विधानसभा की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता।
समापन समारोह में विभिन्न खेलों के विजेताओं को मेडल और पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही कबड्डी और फुटबॉल के फाइनल मुकाबले खेले गए। खिलाड़ियों को खेल किट वितरित की गई और 150 से अधिक टीमों को फुटबॉल व नेट दिए गए। पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा ने आयोजन को खास बना दिया।

