Home » RANCHI NEWS: शहर में सफाई का हाल जानने उतरे नगर प्रशासक, स्वच्छता और जनसुविधाओं को लेकर दिया ये निर्देश

RANCHI NEWS: शहर में सफाई का हाल जानने उतरे नगर प्रशासक, स्वच्छता और जनसुविधाओं को लेकर दिया ये निर्देश

by Vivek Sharma
RANCHI NEWS: रांची नगर निगम ने शहर की सफाई, पंडाल तैयारी, वेंडिंग जोन व सार्वजनिक सुविधाओं का औचक निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव रविवार को शहर की सफाई का हाल जानने निकले। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। सफाई तो होकर रहेगी 4.0 अभियान के अंतर्गत इस निरीक्षण का उद्देश्य दुर्गा पूजा पूर्व स्वच्छ शहर, व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं को सुनिश्चित करना है। निरीक्षण के दौरान प्रशासक ने हरमू मिनी ट्रांसफर स्टेशन का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी खराब और अनुपयोगी वाहनों को या तो शीघ्र मरम्मत किया जाए या स्क्रैप कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि इससे कचरा कलेक्शन में समस्या नहीं आएगी। साथ ही उन्होंने एमटीएस परिसर के सौंदर्यीकरण और नियमित सफाई पर भी जोर दिया।

शिकायतों के लिए क्यूआर कोड

सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति की भी समीक्षा की गई। प्रशासक ने इन स्थानों को नागरिकों की गरिमा और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया। साथ ही शौचालयों के बाहर क्यूआर कोड लगाने का निर्देश दिया ताकि लोग अपनी शिकायतें आसानी से दर्ज कर सकें। दुर्गा पूजा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए पंडाल स्थलों का निरीक्षण किया गया। हरमू पंच मंदिर और बकरी बाजार पंडाल क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने, नालों पर स्लैब लगाने, सफाई व्यवस्था को बेहतर करने और समतलीकरण के निर्देश दिए गए।

विवेकानंद पार्क और कोकर मार्ग पर स्थित तालाब व वेंडिंग जोन का भी निरीक्षण हुआ। डिस्टलरी वेंडिंग जोन में सफाई, डस्टबिन की व्यवस्था, लाइट, पेयजल सुविधाओं को दुरुस्त करने का आदेश दिया गया। प्रशासक ने स्पष्ट किया कि रांची नगर निगम का लक्ष्य एक साफ, व्यवस्थित और नागरिक-अनुकूल शहर बनाना है। सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी तत्परता से निभाने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी लोगों से अपील की गई कि कचरा स्रोत पर अलग-अलग जमा करें। अपने प्रतिष्ठानों पर दो डस्टबिन रखें और स्वच्छता नियमों का पालन करें। उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

READ ALSO: Jharkhand Congress Membership : कांग्रेस में शामिल हुए झारखंड के पूर्व अपर सचिव डॉ. अवध नारायण प्रसाद, NEC के अध्यक्ष बने, दर्जनों लोगों ने भी ली सदस्यता

Related Articles

Leave a Comment