Home » RANCHI NAGAR NIGAM: प्रशासक और अपर प्रशासक ने की बैठक, नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश

RANCHI NAGAR NIGAM: प्रशासक और अपर प्रशासक ने की बैठक, नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश

by Vivek Sharma
रांची नगर निगम
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची नगर निगम में शुक्रवार को स्वच्छता, अतिक्रमण और कचरा प्रबंधन को प्रभावी बनाने को लेकर दो महत्वपूर्ण बैठक हुई। पहली बैठक प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें इनफोर्समेंट टीम को कई अहम निर्देश दिया गया। जबकि दूसरी बैठक अपर प्रशासक संजय कुमार ने की। इस दौरान शहर में आरएफआईडी आधारित कूड़ा संग्रहण मॉनिटरिंग सिस्टम को सुदृढ़ बनाने पर केंद्रित रही।

हर दिन अभियान चलाए इनफोर्समेंट टीम

प्रशासक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और अतिक्रमण-मुक्त रखने के लिए प्रतिदिन पूर्व-निर्धारित कार्ययोजना के तहत व्यापक अभियान चलाने की जरूरत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण को रोकना प्राथमिकता होनी चाहिए। निगम की संपत्तियों पर अवैध गतिविधियों को तत्काल हटाने, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पार्किंग स्थल का केवल पार्किंग के लिए उपयोग सुनिश्चित करने तथा सड़क पर गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना सख्ती से लागू करना होगा। वहीं नियमों का पालन नहीं करने पर ट्रेड लाइसेंस रद्द करने के निर्देश दिए गए।

चलाया जाएगा विशेष अभियान

जलस्रोतों के आसपास अतिक्रमण हटाने, मुख्य मार्गों से जुड़े संपर्क पथों पर ठेला-गुमटी हटाने, सिंगल यूज प्लास्टिक पर निगरानी, अवैध मीट-फिश दुकानों पर सख्त कार्रवाई और अवैध खटालों को बंद कराने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा गया। बढ़ती ठंड को देखते हुए रातू रोड और स्टेशन रोड में अस्थायी आश्रय गृह शीघ्र तैयार करने का भी आदेश दिया गया। गीला सूखा कचरा अलग न देने वाले प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई और अवैध होर्डिंग्स की जांच करते हुए हटाने का निर्देश भी दिया गया।

आरएफआईडी से कूड़ा उठाव की निगरानी

शहर की डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को तकनीकी रूप से और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। अपर प्रशासक ने बताया कि सभी भवनों और प्रतिष्ठानों में लगाए गए आरएफआईडी टैग से कचरा संग्रहण की मॉनिटरिंग संभव होगी। इसके लिए निगम की एक विशेष मॉनिटरिंग टीम बनाई जाएगी, जो टैग सत्यापन, सिटीजन फीडबैक, बीट प्लान के अनुसार वाहनों की नियमितता और निर्धारित रूट व समय पालन की विस्तृत जांच करेगी।

Related Articles