RANCHI : रांची नगर निगम ने दुर्गापूजा, दीपावली और अन्य प्रमुख त्योहारों को लेकर तैयारी कर ली है। शहर में स्वच्छता, यातायात, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए है। इतना ही पूजा के दौरान लोगों को फ्री बस सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे कि लोग बिना किसी परेशानी के त्योहार का आनंद ले सकेंगे। वहीं अपनी गाड़ी लेकर चलने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।
सफाई के लिए स्पेशल प्लान
पर्व-त्योहारों के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। मुख्य पंडालों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों की सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मी लगाए जाएंगे। इसके अलावा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। दुर्गापूजा के दौरान रात्रिकालीन सफाई के लिए विशेष टीम का गठन होगा।
जोनल अधिकारी तैयार करेंगे रिपोर्ट
अपर नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सभी जोनल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे। रिपोर्ट में पंडालों और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, बिजली व्यवस्था के अलावा आपातकालीन सेवाओं की स्थिति का उल्लेख होगा।
व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश
प्रमुख स्थलों पर अस्थायी पेयजल और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी। सभी सार्वजनिक स्थलों और पंडालों पर कम से कम दो अग्निशामक यंत्र अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे। भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस और नगर निगम मिलकर विशेष योजना पर काम करेंगे। शहर की मुख्य सड़कों, बाजारों व पूजा स्थलों के आसपास पार्किंग व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए। इस वर्ष भी स्वच्छ पूजा पंडाल अवार्ड की घोषणा की है। विभिन्न मानकों के आधार पर सबसे स्वच्छ और अनुशासित पंडाल को सम्मानित किया जाएगा।

