Home » RANCHI MUNICIPAL CORPORATION: आरएमसी में बैठक के बाद बोले अपर प्रशासक- अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं, होल्डिंग टैक्स बकाएदारों पर होगी कार्रवाई

RANCHI MUNICIPAL CORPORATION: आरएमसी में बैठक के बाद बोले अपर प्रशासक- अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं, होल्डिंग टैक्स बकाएदारों पर होगी कार्रवाई

by Vivek Sharma
रांची नगर निगम निरीक्षण
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची नगर निगम में शुक्रवार को अपर प्रशासक संजय कुमार की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गई। जिसमें राजस्व वसूली, स्वच्छता, अतिक्रमण हटाने के अलावा झारखंड राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी हाल में अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। होल्डिंग टैक्स नहीं देने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।   

बकाएदारों पर कार्रवाई के निर्देश

राजस्व शाखा की बैठक में अपर प्रशासक ने राजस्व संग्रहण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बकाएदारों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बड़े बकाएदारों को अंतिम नोटिस जारी कर भुगतान न करने की स्थिति में कठोर कदम उठाए जाएं। साथ ही सभी जोन में ट्रेड लाइसेंस जांच के लिए सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। बिना वैध लाइसेंस वाले व्यवसायियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सैफ के अंतर्गत री-असेसमेंट और नई संरचनाओं की जांच तेजी से पूरी करने को कहा। विशेष रूप से 20,000 वर्ग फीट से अधिक क्षेत्रफल वाले भवनों की वास्तविकता की जांच कर अतिरिक्त डिमांड तैयार करने का निर्देश दिया गया।

रेजिडेंट वेलफेयर से निगम ने मांगा सपोर्ट

रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक हुई। जिसमें गीला और सूखा कचरा के सेपरेशन पर जागरूकता बढ़ाने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि झिरी स्थित गेल के 150 टन प्रतिदिन कैपेसिटी वाले सीबीजी प्लांट में रोजाना 150 टन गीला कचरा चाहिए। जिसका इस्तेमाल ऊर्जा व खाद उत्पादन में होता है। आरडब्लूए के प्रतिनिधियों ने निगम की पहल की सराहना करते हुए सुझाव दिया कि सॉलिड वेस्ट यूजर चार्ज को होल्डिंग टैक्स के साथ जोड़ा जाए। अपर प्रशासक ने कहा कि स्वच्छ रांची, सुंदर रांची का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब हर नागरिक सक्रिय भागीदारी निभाए।

राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा

राज्य स्थापना दिवस को लेकर रांची नगर निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं। 15-16 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के पूर्व 11 से 14 नवंबर तक विभिन्न आयोजन होंगे। जिसमें रन फार झारखंड, सांस्कृतिक नृत्य, नो योर टूरिस्ट प्लेस और वॉल पेंटिंग में लोग भाग ले सकते हैं। संजय कुमार ने निर्देश दिया कि साफ-सफाई, पेयजल, पार्किंग और अतिक्रमण हटाने के सभी कार्य समय पर पूर्ण हों।

वेंडर मार्केट में कब्जा करने वालों को चेतावनी

निरीक्षण के दौरान अपर प्रशासक ने अनाधिकृत कब्जाधारियों को 24 घंटे में स्वयं कब्जा हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने सड़क पर दुकान लगाने वालों का आवंटन रद्द करने की चेतावनी दी। साथ ही कहा कि मार्केट की स्वच्छता, सुरक्षा और लाइट व्यवस्था सुचारू रखी जाए। वहीं इनफोर्समेंट टीम के साथ बैठक में उन्होंने शहर को जाममुक्त व अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया। सीएनडी वेस्ट फेंकने वालों और गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई का आदेश उन्होंने दिया। इसके अलावा निगम की टीम ने अपर बाजार, धुर्वा, डोरंडा और मोरहाबादी क्षेत्रों से 6 अवैध होर्डिंग्स हटाईं।

READ ALSO: JHARKHAND NEWS: पीवीटीजी प्रखंडों को लेकर सेमिनार में नीति आयोग की सचिव बोली-जिन गांवों तक सड़क नहीं पहुंची वहां कराया जाए निर्माण

Related Articles

Leave a Comment