Home » Ranchi Municipal Corporation: 31 पार्किंग का रांची नगर निगम ने तय किया चार्ज, अवैध वसूली पर करें कंप्लेन

Ranchi Municipal Corporation: 31 पार्किंग का रांची नगर निगम ने तय किया चार्ज, अवैध वसूली पर करें कंप्लेन

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : रांची नगर निगम शहर को जाम मुक्त बनाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए निगम क्षेत्र के अंतर्गत कुल 31 वाहन पड़ावों का संचालन कर रहा है। इनमें से 16 वाहन पड़ाव स्थलों की बंदोबस्ती ई-ऑक्शन के माध्यम से की जा चुकी है, जबकि शेष 15 की बंदोबस्ती जल्द की जाएगी। अधिकारियों ने इसे लेकर स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि अगर कहीं भी अवैध रूप से पार्किंग चार्ज की वसूली की जाती है तो ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं तय से ज्यादा चार्ज लेने की भी लोग शिकायत दर्ज करा सकते है। इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 18005701235 पर कर सकते है।

10 मिनट फ्री है पार्किंग  

नगर निगम की ओर से पार्किंग शुल्क को लेकर नई व्यवस्था की गई है। जिसके तहते पहले 10 मिनट तक पार्किंग निःशुल्क होगी। इसके बाद 10 मिनट से 3 घंटे तक दोपहिया वाहनों के लिए 10 और चारपहिया वाहनों के लिए 30 शुल्क निर्धारित किया गया है। नगर निगम ने आम जनता से अपील की है कि केवल अधिकृत वाहन पड़ाव स्थलों पर ही अपने वाहन पार्क करें और अवैध वसूली या पार्किंग स्थल से जुड़ी किसी भी समस्या की तुरंत सूचना दें।

ये है निगम का पार्किंग स्थल

हनुमान मंदिर टैक्सी स्टैण्ड वाहन पड़ाव, रंगरेज गली वाहन पड़ाव, शारदा बाबू लेन (दो पहिया वाहन), अमिटी यूनिवर्सिटी से मान्यवर शोरूम तक वाहन पड़ाव, वेद टेक्सटाईल से निशान ऑटोमोबाईल तक वाहन पड़ाव, हीरो शोरुम से लेकर भी-मार्ट तक (भाया कम्पयूटर नेटवर्क एवं राज अस्पताल), सैन्को के बगल से एसी मार्केट के गेट तक वाहन पड़ाव, विशाल मेगामार्ट से हनुमान मंदिर तक वाहन पड़ाव, प्रेमसन्स मोटर कांके रोड के सामने वाहन पड़ाव, अंजुमन प्लाजा के विपरीत (वुल हाउस के पास) त्रिकोणीय स्थल वाहन पड़ाव, रांची क्लब कॉम्पलेक्स के बाहर (बैंक ऑफ महाराष्ट्र से इन्डसइंन्ड बैंक) तक वाहन पड़ाव, कचहरी चौक (काली मंदिर से कमिश्नर ऑफिस के उत्तर सड़क किनारे तक) वाहन पड़ाव, सिटाडेल (ब्लैकबेरी) बिल्डिंग के बाहर से लेकर होराइजन होण्डा तक, अल्बर्ट एक्का चौक से सर्जना चौक भाया सदर अस्पताल के बाउन्ड्री साईड तक वाहन पड़ाव, यूनिवर्सिटी गेट के पास कार पार्किंग, न्यूक्लियस मॉल के सामने वाहन पड़ाव, हरिओम टावर के सामने वाहन पड़ाव, जयपाल सिंह स्टेडियम के सामने वाहन पड़ाव, रिलायंस मार्ट कांके रोड वाहन पड़ाव, सिदो कान्हू पार्क के सामने वाहन पड़ाव, गुप्ता भंडार से लेदर वर्ल्ड भाया इंडिया होटल वाहन पड़ाव, बालकृष्णा सहाय रोड वाहन पड़ाव, अटल स्मृति वेंडर मार्केट भू-त्तल वाहन पड़ाव, रांची पहाड़ी वाहन पड़ाव, स्मार्ट बाजार मेन रोड वाहन पड़ाव, पेंटालून्स मॉल, डंगरा टोली चौक के समीप वाहन पड़ाव, नाइस फर्नीचर से लेकर भारत शू तक भाया रोस्पा टावर एवं बैंक ऑफ इण्डिया के कॉर्नर तक, नागाबाबा खटाल सब्जी बाजार भू-त्तल वाहन पड़ाव, स्मार्ट बाजार कांके रोड वाहन पड़ाव, चर्च कॉम्पलेक्स के सामने से लेकर नाईस फर्निचर तक वाहन पड़ाव, मेपल प्लाजा अशोक नगर रोड वाहन पड़ाव।

READ ALSO: Rare-Temple-Hanumanjee-with-Wife : दुनिया का इकलौता मंदिर जहां हनुमानजी की पत्नी सुवर्चला के साथ होती है पूजा

Related Articles