RANCHI: रांची नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कड़ी निगरानी कर रहा है। वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई को तेज कर दिया है। प्रशासक के आदेश के बाद गंदगी फैलाने वालों और सड़क पर कचरा डंप करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उप प्रशासक रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में निगम की टीम ने शुक्रवार को शहर के प्रमुख क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान टीम ने कचहरी चौक से लेकर जेल चौक, सर्कुलर रोड, लालपुर चौक, कोकर रोड, पुरुलिया रोड, प्लाजा चौक, मेन रोड, शहीद चौक और जयपाल सिंह स्टेडियम मार्ग तक सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। अधिकांश क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, जबकि कुछ स्थानों पर गंदगी मिलने पर तत्काल कार्रवाई की गई। निरीक्षण दल में सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार, मुकेश रंजन, नगर प्रबंधक, इंफोर्समेंट टीम और वार्ड सुपरवाइजर भी उपस्थित थे।
तीन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान तीन प्रतिष्ठानों पर कचरा व निर्माण सामग्री डंप पाए जाने पर कुल ₹15,000 का जुर्माना लगाया गया। ग्राम उद्योग तेल मिल शहीद चौक 5000, कैलाश एंड कंपनी शहीद चौक 5000 और कृष्ण गोपाल जी लालपुर चौक पर 5000 रुपये का फाइन लगाया गया। वहीं, पुरुलिया रोड पर एक ठेला संचालक द्वारा सड़क किनारे चाय के कप फेंकने पर मौके पर ही सफाई कराई गई। निगम अधिकारियों ने सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि जहां गंदगी दिखे, वहां तत्काल सफाई करवाई जाए और क्षेत्र की नियमित निगरानी की जाए। साथ ही नालियों की सफाई और खुले नालों को स्लैब से ढंकने के निर्देश भी दिए गए।
अलग दे गीला-सूखा कचरा
नगर निगम ने सभी भवन मालिकों और प्रतिष्ठानों से अपील की है कि वे गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करें। कचरा अलग करने के बाद ही निगम की गाड़ियों को दें। सार्वजनिक स्थानों पर कचरा या सीएनडी वेस्ट फेंकने पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
READ ALSO: RANCHI NEWS: सिटी बस के ड्राइवर-कंडक्टरों ने नौकरी से निकालने का लगाया आरोप, सड़क पर किया प्रदर्शन