रांची: रांची के कांके थाना क्षेत्र के नगड़ी चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार स्कोडा कार ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार रहीमन खातून नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार बेहद तेज गति में थी। पहले उसने बाइक को टक्कर मारी और फिर रुक कर दोबारा बाइक पर चढ़ा दी। इसके बाद कार सवार मौके से फरार हो गया।
घायल को कांके जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत कांके जनरल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, मृतका की पहचान रहीमन खातून के रूप में हुई है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटना के विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम
इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। स्थानीय ग्रामीणों ने पतारातू-रांची मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। उनका कहना है कि सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों का आतंक है और प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती। लोगों ने आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी की मांग की है।
मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और हालात को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
Also Read: Koderma School Accident : कक्षा में पढ़ाई के दौरान एस्बेस्टस शीट गिरी, 6 छात्र घायल