RANCHI (JHARKHAND) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फादर्स डे के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं और जोहार कहा है। उन्होंने अपने पिता और झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को अपना गुरु और मार्गदर्शक बताया।
मुख्यमंत्री ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए लिखा पिता एक ऐसा वटवृक्ष हैं जिनकी छांव में आत्मविश्वास पलता है और जड़ों से मिली सीख से जीवन का हर पल सार्थक हो जाता है।
मेरे गुरु, मेरे मार्गदर्शक हैं मेरे बाबा आदरणीय दिशोम गुरुजी। फादर्स डे के अवसर पर सभी को ढेरों बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।”
मुख्यमंत्री का यह संदेश न सिर्फ पिता की भूमिका को रेखांकित करता है, बल्कि उनके पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों को भी दर्शाता है।
कल्पना सोरेन ने भी किया भावुक पोस्ट
गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने फादर्स डे के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस खास दिन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पारिवारिक तस्वीर साझा की। जिसमें उनके ससुर शिबू सोरेन, पिता अम्पा मुर्मू, मां, पति हेमंत सोरेन और बेटे निखिल व अंश शामिल हैं।

इस भावुक क्षण को साझा करते हुए कल्पना सोरेन ने लिखा कि पिता एक नींव की तरह होते हैं, जो खुद अडिग खड़े रहकर हमारे सपनों की इमारत को ऊंचाइयां देते हैं। संघर्ष चाहे जितने भी हों, पिता की मौजूदगी हौसले की तरह साथ चलती है। आपका योगदान अनमोल है।
फादर्स डे 2025 के इस अवसर पर कल्पना सोरेन का यह सन्देश न सिर्फ उनके पारिवारिक मूल्यों को दर्शाता है, बल्कि समाज में पिता की भूमिका के महत्व को भी रेखांकित करता है।