रांची: कांके प्रखंड के उप प्रमुख अंजय बैठा के सुकुरहुट्टू स्थित आवास में शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, जो गेस्ट रूम के स्विच बोर्ड में हुआ। आग इतनी तेजी से फैली कि नीचे तल्ले का पूरा कमरा उसकी चपेट में आ गया। आग से सोफा, फर्नीचर समेत कई कीमती सामान जलकर खाक हो गए। घटना के समय घर के सभी सदस्य अपने-अपने बेडरूम में थे और सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान उप प्रमुख के छोटे बेटे ने धुआं उठता देखा और शोर मचाकर पूरे परिवार को सतर्क कर दिया। सभी सदस्य सुरक्षित रूप से घर से बाहर निकल गए, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के दौरान उप प्रमुख अंजय बैठा को हल्की चोटें भी आईं और वह थोड़े झुलस भी गए। हालांकि, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। प्रशासन को सूचना दे दी गई है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
RANCHI NEWS: कांके में उप प्रमुख के आवास में लगी आग, बड़ा हादसा टला
by Vivek Sharma
written by Vivek Sharma
1.4K

Vivek Sharma
जर्नलिज्म में 12 सालों का एक्सपीरियंस है। सन्मार्ग, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट, खबर मंत्र जैसे प्रतिष्ठित न्यूजपेपर में 9 साल काम कर चुके हैं। साथ ही डिजिटल मीडिया न्यूजविंग, इनसाइडर लाइव, जोहार लाइव में काम करने का अनुभव है। हेल्थ रिपोर्टिंग के अलावा अन्य बिट्स पर भी रिपोर्टिंग करने का भी अनुभव है।