Ranchi (Jharkhand) : रांची की सदर थाना पुलिस ने पत्रकार के साथ मारपीट और लूटपाट की कोशिश के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस टीम ने महज 12 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को धर-दबोचा।
आरोपियों में एक रामगढ़ व दूसरा बिहार के औरंगाबाद का
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार के औरंगाबाद निवासी ऋषभ कुमार और रामगढ़ जिले के मांडू निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस उपाधीक्षक (DSP) सदर संजीव बेसरा ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि बीते मंगलवार की देर रात पत्रकार मुकेश कुमार ड्यूटी से घर लौट रहे थे। उसी दौरान सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोकर स्थित सुभाष चौक के पास बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोका और उनके साथ मारपीट की। आरोपियों ने पत्रकार का मोबाइल फोन और नकदी छीनने की कोशिश की।
दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल
घटना के संबंध में पीड़ित के बयान के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और तकनीकी व मानवीय साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

