RANCHI: रांची पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घेराबंदी कर रोहित कुमार को उस समय पकड़ा जब वह चोरी के सारे सामान को एक बैग में डालकर आईटीआई बस स्टैंड के पास बेचने के लिए जा रहा था। उसके निशानदेही पर संतोष सोनी को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी रोहित कुमार ने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसने बताया कि 28 अगस्त को स्कूटी से योजना के तहत कांके की ओर निकला था। वहां वह और उसका साथी बंद घरों की तलाश में घूम रहे थे। इस दौरान जब वे जगतपुरम कॉलोनी के पास पहुंचे तो देखा कि एक घर के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ है। मौके का फायदा उठाकर ताला तोड़ा गया और घर में घुसकर छानबीन की गई। घर में रखे गोदरेज को तोड़कर उसमें रखे सोना-चांदी के गहने चोरी कर एक झोले में भरकर वे वहां से फरार हो गए।
चोरी के बाद आरोपी सारा सामान लेकर रातू चले गए और 2-3 दिन तक इंतजार किया। इसके बाद सामान को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने संतोष सोनी से संपर्क किया। संतोष चोरी का सामान खरीदने के लिए तैयार हो गया। लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई और घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया।
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। अरुण कुमार शर्मा नामक आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में सात मामले दर्ज हैं। वहीं रोहित कुमार के विरुद्ध भी एक मामला पहले से दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच जारी है।