RANCHI (JHARKHAND): राजधानी में नशे के खिलाफ रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अरगोड़ा थाना क्षेत्र से दो ड्रग्स पेडलरों को हिरासत में लिया गया है। जिनके पास से लगभग 400 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किए गए हैं। दोनों से पूछताछ जारी है। जिससे ड्रग्स सप्लाई चेन की जड़ तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। कार्रवाई की जानकारी देते हुए डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि शहर में सक्रिय 341 ड्रग पेडलरों की पहचान कर उनकी सूची और फोटो डाटा तैयार किया गया है। यह डाटा अब स्कूलों, नागरिक समूहों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर साझा किया जाएगा ताकि लोग सतर्क रह सकें और अपने बच्चों को नशे की गिरफ्त में आने से बचा सकें।
पुलिस के इस प्रयास का उद्देश्य सिर्फ तस्करों को पकड़ना नहीं, बल्कि आम नागरिकों को जागरूक कर एक ड्रग्स-फ्री समाज का निर्माण करना है। चंदन कुमार सिन्हा ने अपील की है कि सभी अभिभावक इस सूची को गंभीरता से लें और अपने बच्चों को संदिग्ध लोगों से दूर रखें। रांची पुलिस का यह कदम निश्चित रूप से शहर में नशे के खिलाफ एक ठोस पहल है। आमजन की भागीदारी और सजगता से यह मुहिम और मजबूत होगी।