Home » RANCHI NEWS : रांची में देर रात अड्डेबाजी पर सख्ती, सिटी एसपी ने खुद संभाली कमान

RANCHI NEWS : रांची में देर रात अड्डेबाजी पर सख्ती, सिटी एसपी ने खुद संभाली कमान

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND) : राजधानी को अपराधमुक्त रखने के लिए पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान चलाया। सिटी एसपी, डीएसपी और संबंधित थाना प्रभारी के नेतृत्व में दर्जनों पुलिसकर्मी मेन रोड से स्टेशन रोड तक पेट्रोलिंग करते रहे। इस दौरान सड़क किनारे देर रात बेवजह अड्डेबाजी कर रहे लोगों को सख्त हिदायत दी गई कि अगर जरूरी काम नहीं है तो इस तरह देर रात बैठकर समय न काटें।

सिटी एसपी ने मौके पर लोगों से कहा कि रांची को सुरक्षित रखने में सभी का सहयोग जरूरी है। बेवजह देर रात सड़कों पर बैठना अपराध को बढ़ावा दे सकता है। पुलिस ने कई संदिग्धों की जांच की और आने-जाने वाले वाहनों की भी तलाशी ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रात्रि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी। शहर में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने रात में ऐसे ठिकानों पर नजर रखने और गश्ती बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Related Articles

Leave a Comment