RANCHI: रांची पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत लोगों के चेहरे पर खुशी लौटाने का काम किया है। जिसमें जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से गुम हुए करीब 50 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। वहीं 25 मोबाइल उनके मालिक को लौटाए गए हैं। बरामद मोबाइल फोन उनके असली धारकों को रविवार को थाना परिसर में मोबाइल वितरण समारोह आयोजित कर सौंपे गए। इस पहल से न सिर्फ पुलिस की तकनीकी दक्षता सामने आई, बल्कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी मजबूत हुआ है।
थाने में दर्ज कराई गई थी शिकायत
जानकारी के अनुसार जगरनाथपुर थाना क्षेत्र में बीते कुछ महीनों के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के मोबाइल फोन गुम हो गए थे। पीड़ितों द्वारा थाने में दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में आधुनिक तकनीक की मदद से मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की गई। इसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन कर विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई। जिसमें करीब 50 मोबाइल फोन बरामद किए गए है।
सत्यापन के बाद सौंपा मोबाइल
मोबाइल वितरण समारोह के दौरान सिटी एसपी पारस राणा, जगरनाथपुर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि तकनीकी जांच और गुम हुए मोबाइल धारकों द्वारा उपलब्ध कराए गए आवश्यक कागजातों के सत्यापन के बाद फिलहाल 25 लोगों को उनके मोबाइल फोन लौटा दिए गए हैं। शेष मोबाइल फोन के संबंध में भी जांच प्रक्रिया जारी है और जल्द ही उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिया जाएगा।
सिटी एसपी ने कहा कि रांची पुलिस आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है और ‘ऑपरेशन मुस्कान’ जैसे अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा। मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई और उन्होंने पुलिस का आभार जताया।

