Home » RANCHI CRIME NEWS: रांची पुलिस ने कंटेनर से जब्त की 49128 बोतल अवैध शराब, जानें कितनी है कीमत

RANCHI CRIME NEWS: रांची पुलिस ने कंटेनर से जब्त की 49128 बोतल अवैध शराब, जानें कितनी है कीमत

by Vivek Sharma
नामकुम में अवैध शराब
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: राजधानी रांची में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। नामकुम थाना पुलिस ने सघन जांच अभियान के दौरान एक कंटेनर ट्रक को पकड़ा। जिसमें से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। नामकुम पुलिस ने रांची-टाटा रोड में सरजमडीह के पास टाटा की ओर से आ रही एक कंटेनर ट्रक से 1868 कार्टून शराब जब्त किया है। कंटेनर से अलग-अलग ब्रांड के अवैध विदेशी शराब बरामद किए गए है। इनमें 49128 बोतलों में कुल 16544 लीटर शराब बरामद की गई है। बरामद शराब की कीमत 61 लाख 14 हजार बताई गई है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

रांची के एसएसपी राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जमशेदपुर से रांची की ओर एक कंटेनर ट्रक में अवैध शराब लाई जा रही है। सूचना मिलने के बाद नामकुम थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची-टाटा रोड पर सरजमडीह गांव के पास टाटा की ओर से आ रहे एक कंटेनर को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने ट्रक को सड़क के किनारे रोक दिया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गया।

एसएसपी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कंटेनर सीलबंद पाया गया और पिछले गेट पर ताला लगा हुआ था। इसके बाद कंटेनर को नामकुम थाने लाया गया। मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कंटेनर का सील और ताला काटा गया और दरवाजा खोला गया। जहां कंटेनर के अंदर भारी मात्रा में अवैध शराब पाई गई। जांच करने पर कंटेनर ट्रक पर लगा रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी पाया गया। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

READ ALSO: RANCHI CONGRESS NEWS: रमा खलखो झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की नई अध्यक्ष नियुक्त, जानें क्या कहा प्रदेश अध्यक्ष ने

Related Articles