Home » Ranchi Police SI Sandhya Topno murder case: सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो हत्याकांड में 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, अब ट्रायल की तैयारी

Ranchi Police SI Sandhya Topno murder case: सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो हत्याकांड में 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, अब ट्रायल की तैयारी

चार्जशीट दाखिल होने के साथ ही अब सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की प्रक्रिया यानी ट्रायल शुरू हो जाएगा, जिससे न्याय की उम्मीद जगी है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand): राजधानी रांची को दहला देने वाले सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो हत्याकांड मामले में रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में सात अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। जिन आरोपियों के नाम चार्जशीट में शामिल हैं, उनमें मोहम्मद नेजाम खान, अब्दुल वाहिद अंसारी, मोहम्मद दानिश, महमूद कुरैशी, तौसीफ कुरैशी, साजिद अंसारी और मोहम्मद ताहिर मियां प्रमुख हैं।

पशु तस्करों ने वाहन चेकिंग के दौरान कुचला था

पुलिस जांच में सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो की हत्या का मामला पूरी तरह सत्य पाया गया है। पुलिस ने कोर्ट के समक्ष सभी अभियुक्तों के हत्या में संलिप्त होने के पुख्ता साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं। चार्जशीट दाखिल होने के साथ ही अब सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की प्रक्रिया यानी ट्रायल शुरू हो जाएगा, जिससे न्याय की उम्मीद जगी है।

गौरतलब है कि यह दर्दनाक घटना 20 जुलाई 2022 को रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुंडू में हुई थी। वाहन चेकिंग के दौरान पशु तस्करों ने क्रूरता की हदें पार करते हुए महिला दरोगा संध्या टोपनो को अपनी गाड़ी से कुचल दिया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना से पूरे पुलिस महकमे और आम जनता में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया था।

2018 बैच की जांबाज अधिकारी थीं संध्या

जानकारी के अनुसार, संध्या टोपनो 2018 बैच की जांबाज सब-इंस्पेक्टर थीं और अपनी ड्यूटी के प्रति बेहद समर्पित थीं। उनकी असामयिक मृत्यु ने उनके परिवार और सहकर्मियों को गहरा सदमा पहुंचाया था। घटना के बाद जगन्नाथपुर थाना में तत्काल प्राथमिकी दर्ज की गई थी और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ हत्या, आपराधिक षड्यंत्र रचने और पशु तस्करी से संबंधित गंभीर धाराओं में चार्जशीट दाखिल की गई है। इस हत्याकांड का ट्रायल शुरू होने से पीड़ित परिवार और न्याय चाहने वाले लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही दोषियों को उनके किए की सजा मिलेगी।

SEO Keywords :

Focus Keywords :
, Ranchi charge sheet

Catch Words :
Justice, brutal killing, police action

Meta Description :
रांची में सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो हत्याकांड में रांची पुलिस ने सात अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। 2022 में पशु तस्करों ने वाहन चेकिंग के दौरान महिला दरोगा को कुचला था। अब ट्रायल शुरू होगा।

SEO-friendly Permalink :
ranchi-sub-inspector-sandhya-topno-murder-charge-sheet-filed-jharkhand

Related Articles